बिहारशरीफ, अप्रैल 9 -- जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, आगे का रास्ता उतना ही होगा आसान डीईओ ने बच्चों बताये सफलता के टिप्स अभ्यास मिडिल स्कूल में दीक्षांत समारोह, 8वीं के छात्रों को मिला सर्टिफिकेट फोटो 09 शेखपुरा 01 - सर्टिफिकेट पाकर जश्न मनातीं अभ्यास मिडिल स्कूल की छात्राएं शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला में मॉडल स्कूलों में शुमार शहर के अभ्यास मिडिल स्कूल में दीक्षांत समारोह हुआ। आठवीं कक्षा के उतीर्ण छात्रों के बीच एसएलसी और अंकपत्र का वितरण किया गया। एचएम मुरारी कुमार की देखरेख में किसी बड़े विश्वविद्यालय की तरह स्कूल में दीक्षांत समारोह की व्यवस्था की गयी थी। डीईओ विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि वे कई जगहों पर डीईओ व शिक्षा विभाग के अन्य पदों पर रह चुके हैं। परंतु, सरकारी स्कूल में इस तरह का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन कल्पना से परे ...