लखनऊ, अक्टूबर 24 -- कौशल विकास मिशन के तहत अधिक नौकरियां दिलाने वालों को प्रशिक्षण के लिए अधिक छात्र आवंटित किए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग इसके लिए सख्ती करेगा। अच्छा काम करने वाली प्रशिक्षण कंपनियों को ज्यादा लक्ष्य मिलेगा और खराब प्रदर्शन पर कम छात्र दिए जाएंगे। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग चाहता है कि प्रशिक्षण पाने वाले युवाओं को अधिक से अधिक नौकरी मिले। प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी जितना अधिक रोजगार युवाओं को दिलाएंगी, उन्हें उतना अधिक प्रोत्साहित किया जाएगा। इसीलिए प्रदर्शन के आधार पर प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को युवाओं के आवंटन पर सहमति बनी है। पहले प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियां बड़ी संख्या में युवाओं को दूसरे राज्यों में रोजगार दिलाने के आंकड़े दिखाकर खेल करती थीं। इसीलिए यह भी तय किय...