प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। हाईकोर्ट परिसर में शनिवार को मल्टी लेवल पार्किंग और चैंबर के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस विक्रम नाथ ने अधिवक्ताओं को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत करने से लेकर न्यायनमूर्ति बनने तक के सफर का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पहले किस तरह एक चैंबर में 35-37 वकीलों के बस्ते रखे जाते थे और कितनी कठिनाई होती थी। यही कारण है कि जब हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति बनें तो इस समस्या के समाधान की ओर कदम उठाया। 23 नवंबर 2018 को तत्कालीन चीफ जस्टिस गोविंद माथुर को पार्किंग और चैंबर का प्रस्ताव दिया जिसे उन्होंने मंजूर किया। न्यायमूर्तियों से बंगले खाली करवाने में कुछ अड़चन भी आई लेकिन आखिरकार सात साल में भव्य बिल्डिंग बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि जितनी खुशी अधिवक्ताओ...