महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साहित्यिक संस्था स्पंदन की तरफ से मुख्यालय स्थित राममनोहर लोहिया पार्क में 27वीं काव्य गोष्ठी आयोजित हुई। कवियों ने एक से बढकर एक कविताएं व रचनाएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कवि प्रिंस प्रजापति ने सुना है पानी में हल्दी घोलने का ट्रेंड चल रहा है, कभी गरीबों को भरपेट खाना खिलाने का ट्रेंड लाओ ना सुनाकर खूब तालियां बटोरी। शशि कुमार वर्मा ने पढ़ लिख के हो जा तू चालाक बबुआ, नत हो जाई जिंदगी बेकार बबुआ सुनाकर खूब तालियां बटोरी। कवि संतोष कुमार श्रीवास्तव के जितना बुरा कहूं उसे, उससे बुरा है वो, हर बार डाकुओं से आगे रहा है वो सुनकर लोगों ने खूब ठहाका लगाया। राम उजागर ने हां ये जरूर है कभी कभार व्यस्त हूं, मुझे ये न सोचिए कि मौका परस्त हूं। विष्णु गुप्त ने ज़िंदगी की उलझनों से गर जो तुम घबराओगे,योग क...