लखनऊ, जून 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवनियुक्त सिपाहियों को नसीहत दी कि ट्रेनिंग में जितना पसीना बहा लोगे, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आगे आएगी। पुलिस को आम नागरिकों के साथ संवेदनशीलता के साथ पेश होना चाहिए। उनसे दोस्ताना व्यवहार रखने से पुलिस की छवि अच्छी बनती है। उन्होंने कहा कि हमने बिना डिगे, बिना झुके दंगा मुक्त वातावरण दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुम्भ में पुलिस के व्यवहार की तारीफ देश-दुनिया में हुई। जब पुलिस ऐसे आयोजन में ऐसा कर सकती है तो इस दिशा में भी यही दिखाया जा सकता है। यह एक अवसर मिल रहा है जब आप सभी यूपी पुलिस की छवि को और बेहतर कर सकते हैं। उन्होंने यह कह कर इन नवनियुक्त सिपाहियों का उत्साह बढ़ाया कि आप देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बन रहे हैं। आपके माता-पिता व अभिभावक...