मुरादाबाद, फरवरी 15 -- शिशु वाटिका इंटर कॉलेज, गोविंद नगर में 'मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. दिशांतर गोयल, जितेंद्र गोयल, हरिगोपाल शर्मा, भारती अग्रवाल, भरत अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, एडवोकेट सौरभ गुप्ता, सोनिका गुप्ता, मानसी मित्तल, छवि मित्तल ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। मंडलायुक्त ने बच्चों के प्रश्नों को सुना एवं उन्हें सुझाव दिए। कहा कि आप परीक्षा में जाने से बिल्कुल भी घबराएं नहीं। जो भी तैयारी की, उसके अनुसार परीक्षा दें। जीवन में अभी और भी परीक्षाएं आएंगी, उनसे जुड़ी बातों को समझें। डॉ. दिशांतर गोयल ने बच्चों सुझाव दिया कि मोबाइल का प्रयोग जितना जरूरी है, उतना ही करना चाहिए। पढाई के दौरान मोबाइल का प्रयोग नहीं...