भोपाल, मई 16 -- कर्नल सौफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। एक तरफ जहां हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में फटकार लगाई है तो वहीं कांग्रेस भी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। मंत्री विजय शाह को राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक समूह ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के राज्यपाल के आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू किया है। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने इसे कांग्रेस का ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा, कांग्रेस जितना चाहे नाटक कर ले, लेकिन उसे पता है कि यह सब न्यायिक मामला है। जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो वे न्यायपालिका से ऊपर नहीं हो सकते। विपक्ष के नेता के खिलाफ भी मामला...