सिद्धार्थ, अगस्त 20 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम पूरे जिले में यूरिया को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कहीं लंबी लाइन लग रही हैं तो कहीं विवाद के हालात पैदा हो जा रहे हैं इन सबके बीच जिले के 99 किसान ऐसे हैं जिनके खेती का रकबा काफी होने के बाद भी अधिक खाद ले रखी है। मामला डीएम डॉ.राजा गणपति आर के संज्ञान में आया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए है। जिले में यूरिया के हाहाकार से शासन से लेकर प्रशासन तक की खूब किरकिरी हो रही है। किसान तड़के ही समितियों पर लाइन लगाकर पूरे दिन खड़े रह रहे हैं बावजूद इसके उन्हें खाद नहीं मिल रही है। कई स्थानों पर तो विवाद की स्थिति पैदा हो जा रही है। इस बीच कृषि विभाग ने डीएम को जानकारी दी कि जिले के ऐसे कई किसान हैं जिनकी खेती का रकबा काफी कम है फिर भी काफी खाद की उठान किए हैं। यह सब खाद विक्रेता की सांठगांठ से ह...