बागपत, जून 16 -- सरकार ने छोटी ग्राम पंचायतों में वित्तीय अनुदान बढ़ाने के लिए पंचायत प्रतिपूर्ति प्रोत्साहन योजना शुरु की है। इसमें ग्राम पंचायतें निजी श्रोत से जितना आय करेंगी, उन्हें उसका पांच गुना अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए पंचायतों से पिछले वित्तीय वर्ष में की गई आय का ब्यौरा मांगा जा रहा है। पंचायतीराज विभाग ने ऐसी छोटी ग्राम पंचायतें जिनकी आबादी मात्र 1500 लोगों की है। उन्हें पंचायत प्रोत्साहन योजना में शामिल किया है। इसमें जिन ग्राम पंचायतों ने अपने पिछले वित्तीय वर्ष अपने निजी स्रोतों से जितनी आय अर्जित की होगी उस पंचायत को उसकी पांच गुना धनराशि प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाएगी। इसमें कचरा संग्रह, स्वच्छता कर, जल कर, खाद बिक्री, जनसेवा केन्द्र आय, तालाबों के पट्टे, दुकानों के किराए आदि से प्राप्त आय की गणना की जाएगी। य...