सिद्धार्थ, फरवरी 8 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। पीडीए को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। पीडीए जितना मजबूत होगा उतनी अधिक सीटें सपा को विधानसभा में मिलेंगी। गांव-गांव चौपाल लगाएं और लोगों को पार्टी की रीतियों से अवगत कराएं। कहा कि भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने वाला दल है उससे लोगों को सावधान करें। यह बातें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया ने पीडीए को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी हम सब पर सौंपी है। पीडीए से ही सरकार बननी है। हमें गांव-गांव पहुंच कर पीडीए चौपाल लगाकर सपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराना होगा कि वह किस प्रकार से संविधान बचाने व दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के हितों की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा ...