मेरठ, अगस्त 10 -- मेरठ दिल्ली देहरादून हाईवे पर गुरुवार देर शाम शिवलोक पुरी कॉलोनी के रहने वाले अरुण कुमार अपने परिवार के साथ कार से मोदीपुरम की तरफ से कंकरखेड़ा आ रहे थे। जब वह गांव जिटौली कट के सामने पहुंचे। दिल्ली की तरफ एक ट्रक तेज गति से आता हुआ कट से यू टर्न लेता हुआ उनकी कार में टक्कर मार दी। आसपास के लोग कार की ओर दौड़े और कार सवार सभी लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद कार सवार लोगों और ट्रक चालक के बीच जमकर नोकझोंक हुई। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। पुलिस कार-ट्रक को हाईवे चौकी पर ले गए। उधर, कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह कहना है दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...