मेरठ, अप्रैल 12 -- शहर में देर शाम आई तेज आंधी और बारिश के बीच कई स्थानों पर यूनिपोल,होर्डिंग गिरने से कई लोग बाल-बाल बच गए। कंकरखेड़ा स्थित जिटौली और विश्वविद्यालय रोड में दो यूनिपोल तेज आंधी में गिर गया। उधर, नगर निगम के होर्डिंग प्रभारी भोलानाथ गौतम का कहना है कि गत दिनों अवैध होर्डिंग, यूनिपोल के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने विरोध कर इसे बंद करवा दिया। अब नगर आयुक्त के निर्देश पर इस मामले में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि नगर निगम राजस्व के नाम पर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...