अलीगढ़, फरवरी 24 -- फोटो.. -गांधी पार्क जिज्ञासू मार्केट में सार्वजनिक शौचालय की व्यापारियों ने नगर निगम से की थी मांग अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता गांधी पार्क स्थित जिज्ञासू मार्केट के व्यापारियों ने नगर निगम से सार्वजनिक शौचालय बनवाने की मांग की थी। नगर निगम ने जमीन की उपलब्धता के आधार पर शौचालय के निर्माण कराने का भरोसा दिया था। जिज्ञासू मार्केट में जमीन भी शौचालय निर्माण लायक है, लेकिन बिजली के बेतरतीब लगे खंभों के कारण व्यवस्था नहीं बन पा रही। व्यापारियों ने कहा कि जिज्ञासु मार्केट में सुलभ शौचालय के निर्माण में बिजली विभाग का खंभा रोड़ा बना हुआ है। जिज्ञासू मार्केट के व्यापारी श्रीकिशन गुप्ता ने कहा कि नगर निगम ने सार्वजनिक शौचालय की मांग को मान लिया है। लेकिन खाली जमीन पर बिजली विभाग के खंभे बेतरतीब लगे हैं। उनको पावर कारपोरेशन शिफ्ट न...