गुमला, अगस्त 11 -- गुमला, प्रतिनिधि। बज्मे रब्बानी ट्रस्ट और नगर परिषद गुमला द्वारा संचालित जिज्ञासा सिटी लेवल फेडरेशन ने बरसात के मौसम में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की योजना बनाई है। इसकी शुरू रजा कालोनी से होगी। इसे लेकर रब्बानी कमेटी और जिज्ञासा के प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन डॉ. शंभु नाथ चौधरी से मुलाकात की और चिकित्सक,दवाएं व सहयोगी स्टाफ उपलब्ध कराने का आग्रह किया। प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन को बताया कि नगर परिषद के सभी 22 वार्डों में कुल छह स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, बुखार, खांसी आदि रोगों की जांच की जाएगी और जीवन रक्षक दवाएं निःशुल्क वितरित होंगी।योजना के तहत प्रत्येक शिविर में एक चिकित्सक, तीन स्टाफ नर्स और सरकारी सप्लाई से मिलने वाली दव...