धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। जिज्ञासा एयरोफेस्ट प्रतियोगिता के लिए डीएवी कोयला नगर के तीन छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। यतनवीर, आदित्य वर्मा और हर्षिता सिंह वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला बेंगलुरु में 22 से 24 दिसंबर को आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। छात्रों ने अपने विज्ञान प्रोजेक्ट और नवाचारपूर्ण विचारों से चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। वे विद्यालय और धनबाद का प्रतिनिधित्व कर अंतिम चरण की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव ने छात्रों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि अपने मार्गदर्शक शिक्षक बाल किशोर सिंह के निर्देश व प्रोत्साहन में हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...