शामली, जून 22 -- बिडोली मार्ग के जिजौला में विद्युत पोल टूटने से करीब चार घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे उपभोक्ताओं को पानी आदि की दिक्कत झेलनी पड़ी। शनिवार को सुबह साढ़े ग्यारह बजे चौसाना बिजली उपकेन्द्र की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। इससे लोगो को भीषण गर्मी में साफ-सफाई आदि के लिए पानी की कमी से जूझना पड़ा। विद्युत पोल ठीक होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी। चौसाना के जिजौना में बिजली का पोल लगा है। जिसमें अनियंत्रित टैक्टर ने टक्कर मार दी। रात्रि मे तो किसी तरह से आपूर्ति शुरू हो सकी। लेकिन सुबह के समय विद्युत कर्मचारी अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुॅचंें और पोल को ठीक किया। बताया गया है कि पोल हाईटेंशन लाइन का था जिस कारण आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीणों ने बताया कि आपूर्ति बाधित होने के कारण पानी की किल्लत हो गई और नहाने के लिये भ...