शामली, फरवरी 14 -- जिजौला पंचायत के अलीपुरा मे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत सफाई कराई गई। गांव के प्रत्येक छोर पर फैली कुर्डी को जेसीबी मशीन की मदद से टैक्टर-ट्राली मे भरकर आरआरसी सेंटर तक पहुंचाया गया। वहीं, प्रत्येक गली-मोहल्ले की नालियों को साफ किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई से आने वाले गर्मी के दिनों से मच्छर से बचाव होगा। चौसाना क्षेत्र के जिजौला ग्राम पंचायत के मजरा अलीपुरा मे गंदगी से दुश्वारियों की शिकायतें आती रहती थी। शिकायतों के बाद ग्राम प्रधान आदिल राणा व ग्राम विकास अधिकारी ने संज्ञान लिया और गांव में जेसीबी मशीन को लगाकर गांव मे फैली गंदगी को दूर कराया गया। सफाई अभियान में जुटी टीम ने गलियों की नालियों को साफ किया और गंदगी को उठाकर आरआरसी सेंटर मे भेजा गया। वहीं, गांव के प्रत्येक छोर पर जमा कुर्डी को भी जेसीबी की मदद...