शामली, जुलाई 7 -- जिजौला में सरकारी भूमि से मिटटी खोदकर भराव करने व कब्जा करने के विरोध पर ग्राम प्रधान के साथ चौसाना के छह लोगो पर अभद्रता का आरोप लगा है। दावा है कि आरोपी सरकारी भूमि पर कब्जा करना चाहते है और पुलिस से सांठगाठ करके जेसीबी से सरकारी भूमि को खोदा। पीडित ने पुलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव जिजौला मे चौसाना के एक व्यक्ति ने पॉच दुकानें खरीदी थी। खरीदी गई दुकानों के सामने व बिडौली के मुख्य मार्ग पर पंचायत की सरकारी भूमि खसरा नम्बर 294 आरक्षित है। जिस पर रविवार को आरोपी अपने चार बेटो के संग व जेसीबी को लेकर पहुॅचा और भूमि से मिटटी खोदकर दुकानों का भराव करने लगा। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान आदिल राणा को लगी तो उन्होने आरोपियों को रोकते हुये पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिस पर आरोप है कि ग्...