शामली, जनवरी 19 -- जिजौला में आयोजित डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह पैदा किया। ग्रामीण अंचल में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में सिंगरा टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि मेजबान जिजौला टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। चौसाना क्षेत्र के जिजौला में एक दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवाब सिंह (गन्ना समिति के पूर्व चैयरमैन) ने फीता काटकर किया। उन्होंने टूर्नामेंट मे शामिल खिलाडियों से वार्ता कर उत्साहवर्द्धन किया। प्रतियोगिता में चौसाना क्षेत्र सहित आसपास के गांवों की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। शुरुआती...