शामली, मई 15 -- क्षेत्र के गांव उमरपुर में उधार दिए 50 हजार रुपये मांगने पर पूर्व राशन डीलर की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने लाठी-डंडों से पूर्व राशन डीलर पर हमला बोला जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी परिवार के लोग फार हो है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव मे पुलिस बल तैनात किया गया है। मंगलवार की रात जलालाबाद के उमरपुर निवासी 52 वर्षीय पूर्व राशन डीलर संजय पुत्र सेवा गांव के ही मनोज पुत्र ईश्वर के घर उधार दिये थे, 50 हजार रुपये मांगने गया था । बताया जा रहा है इस दौरान उसकी वहा कहासुनी हुई। इसके बाद वह घर लौट आया। आरोप है कि कुछ देर बाद ही उक्त परिवार के अंकित, अंशुल पुत्रगण सुलेंद्र, सुदेश व सुलेन्द्र आदि ने संजय के घर पर आए और उस पर लाठी-डंडों स...