भभुआ, जुलाई 11 -- संत प्रियदर्शी जी महाराज का दर्शन करने के लिए उमड़े थे श्रद्धालु सामूहिक आरती, गुरु गीता का सामूहिक पाठ के बाद प्रसाद वितरण (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पारंपरिक ढंग से श्रद्धालुओं ने गुरु पूर्णिमा मनाई। हालांकि प्रखंड के ज्यादातर भक्तजन अपने गुरुओं के आश्रम में गये थे। इसके लिए शिष्यों ने वाहनों को हायर कर सपरिवार आश्रम में दर्शन करने गये थे। चंदौली के आश्रम, अघोरपंथ के शिष्य वाराणसी स्थित क्रीं-कुंड, पड़ाव स्थित कुष्टी आश्रम, छत्तीसगढ़ स्थित बनौरा आश्रम में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु गये थे। विभिन्न गांवों के मंदिरों में दर्शन-पूजन करके गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया। चांद के जिगिना स्थित औघड़ की मड़ई में औघड़ पंथ के ज्यादा शिष्य भगवान अवधूत के मंदिर में दर्शन किये और बगल में संत प्रियदर्शी जी बैठकर भक्तों को ...