सिद्धार्थ, नवम्बर 25 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। प्राचीन धार्मिक स्थल जिगिनाधाम में वार्षिक मेले का सोमवार को विधि विधान के साथ आगाज हो गया। इस क्षण का श्रद्धालुओं को साल भर से इंतजार था, वह शुरू होते ही मंदिर परिसर में आस्था की लहर दौड़ गई। सुबह से ही काफी संख्या में लोग ठाकुर जी के दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं ने मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान किया और प्रसाद ग्रहण कर पूजा संपन्न की। मेले की तैयारियों की निगरानी जिगिनाधाम मंदिर के महंत बाबा विजय कुमार दास स्वयं कर रहे है। पहले दिन पूजा अर्चना के बाद मंदिर में दर्शनार्थियों का सिलसिला लगातार बढ़ता गया। स्थानीय क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी देश नेपाल के तराई इलाकों से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। मंदिर प्रबंधन समिति ने बैठने और ठहरने की व्यवस्था मजबूत की, जिससे भीड़ के बीच श्रद्धालुओं को...