मिर्जापुर, मई 11 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-पाक के बीच तनाव के बाद सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों की छुट्टियां बीच में ही निरस्त कर दिए जाने के बाद घर आए जवान कार्य स्थल पर लौटने शुरु हो गए है। शनिवार को जमालपुर ब्लाक के पसही गांव के सीआरपीएफ के जवान को मां और पत्नी ने तिलक लगा कर सिंदूर की लाज रखने के लिए रवाना किया। क्षेत्र के पसही गांव के कमलेश कुमार सीआरपीएफ में तैनात है। इन दिनों वे अवकाश पर अपने घर आए हुए थे। सीआरपीएफ मुख्यालय से शुक्रवार को उन्हें छुट्टी निरस्त किए जाने की सूचना दी गई। इसकी जानकारी होते ही वे शनिवार को मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। कमलेश कुमार की मां ने बेटे को सलाह दी कि पीठ मत दिखाना वहीं पत्नी सोनी देवी ने पति को तिलक लगा कर दुश्मनों से लोहा लेने के लिए रवाना किया। कहा सिंदूर की लाज रखना। वहीं ग्रामीणों ने श...