मेरठ, अगस्त 13 -- मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के मऊखास गांव में मंगलवार को हुई घटना से हड़कंप मच गया। घर के आंगन में सो रहे एक माह के नवजात को बच्चा चोर उठाकर ले गया। इस बीच मां शौचालय में थी और आहट सुनकर वह तुरंत बाहर निकली। बच्चे को ले जाते देख वह युवक के पीछे दौड़ी। मां ने चोर को पास पड़े बर्तन उठाकर मारे। इस पर बच्चा चोर घबरा गया और बच्चे को कीचड़ में फेंक कर फरार हो गया। इस घटना का पता लगते पूरे गांव में हंगामा हो गया। सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए लेकिन बच्चा चोर फरार हो गया। मऊखास निवासी अजय तोमर किसान हैं। एक माह पहले ही उनके घर में नवजात ने जन्म लिया है। घर में पत्नी और वृद्ध मां हैं। वृद्ध मां को दिखाई नहीं देता है। मंगलवार को अजय की पत्नी अनीता ने घर के आंगन में बच्चे को सुला दिया और घर में बने शौचालय में गई थी। इसी बीच काले कपड...