गोंडा, अक्टूबर 12 -- गोण्डा, संवाददाता। जिगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट कैनवस बॉल प्रतियोगिता का आगाज शनिवार की शाम छक्का मार कर समाजवादी पार्टी के नेता सूरज सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होने ने कहा कि सपा की सरकार बनेगी तो आधुनिक स्टेडियम का निर्माण होगा। पहले दिन के मैच में फाइन फर्नीचर ने राधे ट्रेडर्स को 37 रन से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में जीपीएस मवई ने पोर्टरगंज को 38 रन से हराया। जीपीएस मवई ने कवाटर फाइनल में फ़ाइन फर्नीचर को दो विकेट से हराया। शुभारम्भ होने पर आयोजकों ने आधे घंटे आतिशबाजी की। मशहूर शायर जिगर मुरादाबादी की याद में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को 2,55,555 रुपए तथा उप विजेता को 1250,00 का पुरस्कार मिलेगा। टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। इस मौके पर शिव सम्पत, देवेंद्र, नब्बू, मंटू, फरहा...