कानपुर, अक्टूबर 27 -- कानपुर। कल्याणपुर के आवास विकास-3 में मोबाइल चोरी करने के बाद रकम बंटवारे को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने किशोर को बेरहमी से पीट दिया। आरोप है कि मारपीट में गम्भीर रूप से घायल होने की वजह से किशोर की मौत हुई है। पुलिस ने मामले कक जांच कर शव पोस्टमार्टम भिजवाया। आवास विकास में रहने वाली सोमवती ने बताया कि 15 साल पहले पति खेरेलाल साल पहले मौत हो गई थी। परिवार में तीन बच्चे अरुण, आरती के अलावा 14 वर्षीय ईशू गौतम था। सोमवती के मुताबिक , छोटा बेटा ईशू मसवानपुर स्थित एक चट्‌टा संचालक के पास पिछले तीन साल से काम कर रहा था। जहां वहां उसके साथ चार अन्य बच्चे भी काम करते थे। आरोप है कि , करवाचौथ से दो दिन पहले चट्‌टा संचालक के कहने पर ईशू व उसके साथी ने इलाके में रहने वाले अमन का मोबाइल चोरी कर लिया था। आरोप है कि बेटे के दोस...