मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता जिला स्कूल परिसर में बने जिगजैग में कांवरियों की इंट्री को लेकर रविवार को स्कूल की चहारदीवारी तोड़ दी गई। मेन रोड से सटी चहारदीवारी पांच फीट से अधिक चौड़ाई में तोड़कर मैदान में प्रवेश का रास्ता बनाया गया है। दरअसल, जिला स्कूल परिसर के मैदान में जिगजैग और टेंट सिटी बनी है। मैदान में प्रवेश का रास्ता संकीर्ण है। इसको देखते हुए चहारदीवारी को तोड़कर रास्ता बनाया गया है, ताकि कांवरियों को सुविधा हो। जिला स्कूल परिसर में जमा होने के बाद कांवरिया बाबा गरीबनाथ मंदिर की ओर जाएंगे। इसको देखते हुए जिगजैग और टेंट सिटी वाले इलाके में आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। यहां शौचालय, स्नानागार के कांवर रखने के लिए स्टैंड बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...