रिषिकेष, अप्रैल 7 -- श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (सूटा) की आम सभा का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आम सहमति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। सोमवार को श्री देव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में विवि शिक्षक संघ की बैठक हुई। विवि शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार शर्मा ने कहा कि शासन द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति के लिए जिओ टेक सेल्फी लेकर उसे अपलोड करने जैसे अव्यावहारिक कदम जरूरी कर दिए गए हैं। जिसका शिक्षक संघ विरोध करता है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संस्थागत विकास योजना के मानकों के पूरा न होने तक इसे लागू ना करने की मांग की। उन्होंने शासन से अन्य व्यावहारिक विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया। जिससे छात्रों की उपस्थिति ...