भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिउतिया व्रत शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। आज व्रती महिलाएं निर्जला व्रत रख अपने पुत्र की दीर्घायु, सलामती और सुख-समृद्धि की कामना करेंगी। जिउतिया व्रत को लेकर शनिवार को गंगा स्नान करने के लिए सुबह से ही व्रती महिलाओं की भीड़ रही। शहर के बरारी पुल घाट, सीढ़ी घाट, बूढ़ानाथ घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर भीड़ देखने को मिली। गंगा में स्नान के बाद व्रती महिलाओं ने घाट पर ही पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को सिंदूर लगाई। परंपरा के अनुसार व्रत के पहले दिन नहाय-खाय की परंपरा निभाई, जिसमें महिलाएं सात्विक भोजन ग्रहण की। इसके उपरांत ओठगन की परंपरा निभाते हुए निर्जला उपवास रविवार को करेंगी। व्रती महिलाएं कई तरह के फल, खज्जी, ठेकुआ, मिठाई, खीरा, पान, सुपाड़ी, सिंदूर आदि पूजा सामग्री से डलिया भ...