चतरा, सितम्बर 14 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिउतिया व्रत को लेकर शनिवार को बाजार में साग सब्जी खरीदने वालों की दिन भर भीड़ उमड़ती रही। हर ओर पूजा का सामान खरीदने व व्रत के लिये सब्जी लेने वाली महिलाओं की अधिक भीड़ भाड़ रही। पर्व को देखते हुए सब्जी के भाव सातवे आसमान पर रहा। एक तो अत्यधिक बारिश होने से साग सब्जी की फसल का भाव काफी बढ़ा हुआ था, ऊपर से जिउतिया का त्योहार आने से सब्जी का भाव तीन से चार गुणा अधिक में बिका। जिउतिया का त्योहार वैसे सभी के घरों में मनाया जाता है। इसके लिये सात प्रकार की सब्जी का उपयोग किया जाता है। जिस कारण जिउतिया के मौके पर सब्जी की बिक्री खूब होती है। सब्जी का अधिक रहने के कारण लोग किलो में ना खरीद कर पाव के हिसाब से खरीदने लगे हैं। इस संबंध में सब्जी विक्रेता पूजा कुमारी ने बताई कि बाजार में सब्जी बहुत कम आने...