साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। आश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि पर पुत्रवती महिलाओं ने रविवार को जिउतिया व्रत कर निर्जला उपवास रखा। पुत्र की दीर्घायु व उनके सुखमय जीवन को लेकर माताओं ने दिनभर उपवास रखा और संध्या समय स्नान आदि करने के बाद पूजन किया। व्रतियों ने कच्चे बांस के डलिया व अन्य पात्र में कई प्रकार के फल, पकवान, मिष्ठान्न, पूजन सामग्री आदि रख कर विधिपूर्वक भगवान जिमूतवाहन की पूजा करते हुए अपने पुत्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उधर, व्रत को लेकर सुबह से लेकर शाम तक स्थानीय गंगा घाट पर व्रतियों के स्नान करने को लेकर भीड़ अच्छी खासी रही। व्रतियों ने गंगा स्नान करने के बाद घरों में पूजन किया। कुछ घरों में व्रतियों ने सामूहिक रूप से पूजन करने के बाद पुरोहितों की ओर कथा श्रवण किया। देर रात तक कई स्थान पर जिउतिया पर्व को लेकर व्रती महिलाओं न...