लोहरदगा, सितम्बर 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिउतिया को लेकर जिले में सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं। जिले में जहां सतपूतिया और खीरा प्रति पीस 20 रुपए के भाव बिका, वहीं अन्य सब्जियों की भाव भी आसमान पर रहा। जिउतिया पर्व पर व्रतियों द्वारा परंपरा अनुसार कई प्रकार की सब्जियां बनाई जाती है। शनिवार को सभी सब्जी बाजारों में सब्जियों के भाव मे काफी उछाल देखा गया। इस वर्ष लगातर हुई बारिश ने सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही बाहर से सब्जियों के कम आवक की वजह से दाम में खासी बढ़ोतरी हो गई है। शनिवार को जहां खीरा 20 रूपया पीस से लेकर 80 रुपया किलो तक बिका वहीं सतपुतिया 20 रुपया पीस से 70 रुपया किलो तक बिका, वहीं नोनी साग 100 रुपये पाव , टमाटर 80 रुपये प्रति किलो, फूल गोभी 100 रुपये प्रति किलो, भिंडी 60 रुपये प्रति किलो, नेनुआ 50 रुपये ...