गिरडीह, सितम्बर 15 -- गिरिडीह। अपने बच्चों की दीर्घायु होने की कामना को लेकर रविवार को गिरिडीह में माताओं ने निर्जला उपवास रखा। इस क्रम में शाम को पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। मौके पर ही उन्होंने जीवित पुत्रिका व्रत कथा भी सुनी। पूजन सहित व्रत को सुनने के लिए शहर के विभिन्न मंदिरों में माताओं की खासी भीड़ देखी गई। माताएं पूरी तन्मयता के साथ पूजन करती व कथा सुनती देखी गई। शहरी क्षेत्र के अलावा बनियाडीह, पपरवाटांड़, सेंट्रलपीट, बदडीहा, गादी श्रीरामपुर, सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी माताओं ने भी निर्जला उपवास रखकर पूजा अर्चना की और अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की। सब्जी के दाम में रही तेजी इधर जिउतिया पर्व को लेकर सब्जी का बाजार तेज रहा। जिन सब्जियों का उपयोग जिउतिया पर्व में होता है, उन सब्जियों के दाम में कुछ ज्यादा ही त...