रामगढ़, सितम्बर 14 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि जिउतिया व्रत के मौके पर शहर के बाजारों में रौनक देखने को मिली, लेकिन ग्राहकों की जेब ढीली होती दिखी। त्योहार को लेकर परंपरागत व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाली सब्जियों की मांग अचानक बढ़ गई है। इसी कारण सतपुतिया और नोनिया साग 180 से 200 रुपये किलो तक बिके। वहीं, कंदा समेत अन्य विशेष सब्जियों के दामों में भी भारी उछाल दर्ज किया गया। डेली मार्केट में सब्जी खरीद रहे ग्राहकों ने कहा कि त्योहार पर इन सब्जियों का सेवन धार्मिक परंपरा से जुड़ा है, इसलिए मजबूरी में महंगे दाम पर सामान खरीदना पड़ रहा है। एक महिला खरीदार ने बताया, हर साल जिउतिया पर खास सब्जियों की जरूरत पड़ती है, इस बार दाम दोगुने हो गए हैं। मन मारकर खरीदना पड़ रहा है। दूसरी ओर प्रदीप कुमार दुकानदार का कहना है कि मांग बहुत ज्यादा है। जबकि, बा...