गौरीबाजार, सितम्बर 14 -- यूपी के देवरिया और चंदौली में जिउतिया (जीवित्पुत्रिका) पर्व पर रविवार को स्नान करने के दौरान चार बालकों और एक किशोरी की डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन को लोगों ने बचा लिया। एक बालिका को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। दोनों बालकों का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने इनकार कर दिया। जिन बच्चों की दीर्घायु के लिए मांओं ने व्रत रखा था, उनके शव देखकर घरों में कोहराम मच गया। वहीं, चंदौली में कर्मनाशा नदी में स्नान के दौरान 2 मासूम समा गए। एक की उम्र 12 साल और दूसरे की 9 साल थी। घटना कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव की है। देवरिया के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव की रहने वाली राधा (13) पुत्री पन्नेलाल अपनी मां अंजू देवी, बहन सृष्टि गुप्ता, गांव की अमृता, अंशिका के साथ जिउतिया पर्व पर पहलवान सिं...