गोपालगंज, सितम्बर 13 -- -दाहा नदी में स्नान के बाद महिलाएं साधुओं से करती हैं कथा श्रवण -भीड़ नियंत्रण के लिए थावे और उचकागांव थाना पुलिस की हुई तैनाती थावे। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड के लछवार पंचायत स्थित इटवा पुल और इटवा धाम पर जिउतिया पर्व को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई। बताया जाता है कि जिउतिया पर्व पर निर्जला व्रत करने वाली महिलाएं बड़ी संख्या में स्नान के लिए निजी एवं सड़क मार्ग के वाहनों से इटवा पुल और इटवा धाम पहुंचती हैं। व्रती महिलाएं दाहा नदी में स्नान करने के बाद साधुओं द्वारा कथा श्रवण करती हैं और फिर अपने-अपने घरों को लौट जाती हैं। स्नान करने के लिए थावे, वृंदावन, चनावे, लछवार, विशंभरपुर, धतिवना, नारायणपुर, फुलुगनी, मीरगंज, हरखौली, बदरजिमी, इटवा, स्ननटोला, धर्मनटोला, महैचा, सलेमपट्टी, नारायणपुर स...