धनबाद, सितम्बर 14 -- बलियापुर, प्रतिनिधि। जीवित्पुत्रिका व्रत जिउतिया पर्व को गांवों में भारी उत्साह है। रविवार की शाम केंदुआटांड़, रखितपुर, रघुनाथपुर, बड़ादहा, बंदरचुआं, निपनियां, कुसमाटांड़ सहित आसपास के गांवों में व्रतियों ने नेग-नियम के साथ निर्जला उपवास कर स्नान आदि के बाद पारंपरिक गीत-नृत्य के साथ पूजा-अर्चना की। पुत्र के दीर्घायु होने की कामना की। जगह-जगह अखाड़ों में झूमर हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...