लातेहार, सितम्बर 17 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत झाबर पंचायत के इचाक और चेताग पंचायत के सेमरसोत गांव में मंगलवार को जिउतिया पर्व के अवसर पर जतरा मेला का आयोजन किया गया। मेला में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी एवं बालूमाथ कोमर निवासी एसडीएम प्रवीण कुमार सिंह ने इचाक ग्रामवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कृत मंडली को एक-एक मंदर भेंट किया। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि जतरा मेला केवल एक पर्व नहीं बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत,सामाजिक एकता और परंपरा का उत्सव है। यह मातृ प्रेम,ममता और लोक उल्लास का पर्व है। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहें और स्थानीय संस्कृति को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा पारंपरिक नृत्य, गीत और सांस्कृतिक...