भागलपुर, सितम्बर 15 -- जिउतिया पर्व के अवसर पर रविवार को सुल्तानगंज में महिलाओं ने अपने पुत्रों की लंबी आयु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखा। कई व्रती महिलाएं गंगा घाट पहुंचीं और पवित्र गंगा में स्नान कर अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना की। जिउतिया व्रत में महिलाएं बिना पानी पिए उपवास रखती हैं और जीमूत वाहन की पूजा करती हैं। यह व्रत आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी से शुरू होकर शुभ अष्टमी तिथि को विधि-विधान के साथ की जाती है और नवमी तिथि को पारण किया जाता है। बाजारों में बढ़ती भीड़ और सड़क किनारे मौसमी दुकानों के कारण जाम की स्थिति बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...