हापुड़, फरवरी 15 -- जिला पंचायत की शनिवार को बोर्ड बैठक का जिंप अध्यक्षा रेखा नागर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। इसमें वित्तीय वर्ष-2024-25 का पुनरीक्षित बजट एवं वर्ष-2025-26 का मूल बजट पेश किया गया। इसमें कुल पांच प्रस्ताव पेश किए गए, जिसमें चार प्रस्तावों को सदस्यों की सहमति से पास कर दिया गया। जबकि 14 करोड़ 49 लाख 139 रूपए की लागत से होने वाले 16 विकास कार्यो में विवाद की स्थिति होने के चलते निरस्त कर दिया गया। हालांकि बोर्ड बैठक शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। अपर मुख्य अधिकारी आरती मिश्रा ने बोर्ड बैठक की कार्यवाही शुरू की। बोर्ड बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया गया। इसमें मूल बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 का आय व्यय रखा गया। जिसके अंतर्गत बताया गया कि जिला पंचायत को निजी श्रोतों से प्राप्त आय 9.20 करोड़ से वेतन, पेंशन के लिए सहित कुल 7 करोड़ 20 लाख क...