देहरादून, जुलाई 29 -- देहरादून। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सीडब्ल्यूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण में घालमेल कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की नीयत साफ होती तो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना से पहले ही आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट कर दी जाती। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव में गड़बड़ियों की तमाम शिकायतें सामने आईं हैं। जिससे सरकार की मनसा पर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस मुख्यालय भवन में मंगलवार को प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गोदियाल ने कहा कि पंचायत चुनाव में जमकर धांधली हुई है। उन्होंने कहा कि जब ब्लाक प्रमुखों के पदों पर आरक्षण तय कर दिया गया है, तो जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रक्रिया को किस मनसा से रोका गया है। साफ है कि सरकार चुनाव परिणाम के बाद अपनी सुविधा के अनुसार आरक्षण ...