संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल विकास खंड के ग्राम थरौली की बुजुर्ग महिला सोनमती को परिवार रजिस्टर में मृत घोषित कर दिया गया था, जबकि वह जीवित हैं। एडीओ पंचायत अभिनव रवि वत्स की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि सोनमती के पास जीवित होने के पर्याप्त दस्तावेज हैं। मामले में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव नेहा सिंह के खिलाफ कार्रवाई तय मानी जा रही है। सोनमती ने सहायक विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पति सोमई की मृत्यु वर्ष 2007 में हो चुकी है। उनके पहले विवाह से पुत्र राजकिशोर हैं, जबकि सोनमती से बृजराज, धर्मराज और उदयराज तीन पुत्र हैं। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल 2024 तक वह परिवार रजिस्टर की नकल में जीवित दर्ज थीं, लेकिन 30 अगस्त 2024 को उन्हें साजिशन मृत घोषित कर...