बिजनौर, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के मोहल्ला जोशियान में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां गौरव कुमार नाम के युवक को सांप ने काट लिया। खतरे के बावजूद गौरव ने हिम्मत दिखाई और जिंदा सांप को पकड़कर सीधे स्योहारा के सरकारी अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ युवक की हिम्मत देखकर दंग रह गया। फिलहाल डॉक्टरों ने गौरव कुमार का उपचार शुरू कर दिया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी अस्पताल पहुंच गए। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और युवक द्वारा जिंदा सांप को पकड़ कर अस्पताल लेकर जाने की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...