पटना, अगस्त 15 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार वासियों के नाम खुला पत्र लिखा है। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज जब पूरा देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, तो ये विडंबना ही है कि बिहार अपने वोट के अधिकार की आजादी के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिंदा लोगों के वोट काटे जा रहे हैं, तो वे अपने घरों पर तिरंगा कैसे फहराएंगे। जो मर गए उनके नाम वोटर लिस्ट में जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर बिहार में तानाशाही के सामंती साम्राज्य की स्थापना करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने 15 अगस्त को अपने सोशल मीडिया हैंडल से बिहार वासियों के नाम खुला पत्र लिखा। इसमें उन्होंने कहा, "स्वाधीनता का मतलब क्या यही है कि हम अपने-अपने घरों पर ति...