नई दिल्ली, जून 15 -- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से एक अनुरोध किया है। सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि इंग्लैंड में जो टेस्ट सीरीज भारतीय टीम खेलती है, उसका नाम पटौदी की विरासत से जुड़ा रहना चाहिए। बीसीसीआई और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने मिलकर इस सीरीज को तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज करने का फैसला किया है, लेकिन सचिन तेंदुलकर चाहते हैं कि किसी भी तरह से पटौदी की विरासत को जीवित रखा जाए। पटौदी ट्रॉफी नाम की यह सीरीज उस महान खिलाड़ी के सम्मान में आयोजित की जाती रही है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और इंग्लैंड दोनों का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हालांकि, बीसीसीआई और ईसीबी ने जेम्स एंडरसन और तेंदुलकर के सम्मान में सीरीज का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी रखने क...