नई दिल्ली, जनवरी 29 -- दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी सोने की खदानों में से एक में सैकड़ों मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आने के बाद पूरी दुनिया में हलचल मच गई थी। खदान से अब तक दर्जनों शव निकाले जा चुके हैं जहां कई मजदूरों की मौत भूख से तड़पकर हो गई। वहीं कुछ मजदूरों को जिंदा बाहर निकाला गया है हालांकि उनकी हालत बेहद खराब है। इन मजदूरों ने खदान के अंदर की खौफनाक कहानी सुनाई है। टेलीग्राफ के बताया है कि बचाए गए मजदूरों ने हताशा की स्थिति में जिंदा रहने के लिए खुद के शरीर को काट कर खाना शुरू कर दिया था। कुछ मजदूरों ने बताया कि स्थिति इतनी खौफनाक थी कि उन्हें जिंदा रहने के लिए पैर, हाथ और पसलियों के हिस्से काट कर खाना पड़ा। उन्होंने बताया कि उनके पास पानी तक नहीं था और खुद की जान बचाने का एकमात्र विकल्प यही था। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि वो...