तेल अवीव, मई 27 -- गाजा में तबाही के बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया है कि उनके सभी बंधकों को वापस लाया जाएगा। उन्होंने कहा, जीवित या मृत सभी बंधकों की वापसी होगी। सोमवार को भी इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में कम से कम 52 लोगों की जान चली गई। बेंजामिन नेतन्याहू का बयान तब आया है जब कि 10 इजरायली बंधकों की रिहाई पर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। हाल में इजरायल ने गाजा पर हमले तेज कर दिए हैं। वहीं इजरायल ने गाजा को जाने वाली राहत सामग्री पर भी रोक लगा दी थी। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नेतन्याहू को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। नेतन्याहू ने कहा, हमें आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सारे बंधकों को वापस लाना है। हम हिम्मत नहीं हारने वाले हैं। हम चाहते हैं कि जिंदा या मुर्दा सबको वापस लाया जाए। अक्टूबर 2023 में हमले ...