बरेली, नवम्बर 7 -- बरेली। लखनऊ में मृतक बताकर वृद्धावस्था पेंशन रोकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि बरेली में भी इसी तरह का प्रकरण सामने आया है। बुजुर्ग महिला ने डीएम से गुहार लगाई है कि वह जिंदा है। पोर्टल पर उसे मृत दिखाकर पेंशन रोक दी गई है। डीएम ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है। कलेक्ट्रेट में जन-सुनवाई के दौरान भुता ब्लॉक के गांव अहिरोला निवासी बुजुर्ग महिला विद्या देवी डीएम के पास पहुंचीं। विद्या देवी ने बताया कि उनके पति सुम्मेर लाल की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद उन्होंने भाग-दौड़ कर अपनी विधवा पेंशन बनवा ली थी। पिछले कुछ समय से पेंशन आना बंद हो गई। जब मैंने चेक करवाया तो पता चला कि पोर्टल पर मुझे मृतक दिखाया गया है। विद्या देवी ने गुहार लगाई कि मैं जिंदा हूं। मेरी वृद्धा पेंशन को दुबारा से शुरू कराया जा...