बदायूं, जून 18 -- बदायूं, संवाददाता। सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के एक सचिव ने जिंदा विधवा महिला को पेंशन सत्यापन में मृत दिखा दिया। जिससे उसकी विधवा पेंशन कट गई। अब वह पेंशन पाने के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का सहारा व अधिकारियों से शिकायत कर रही है। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बनगढ़ का मामला है। बनगढ़ निवासी विधवा मुन्नी देवी पत्नी रघुराज जो वर्तमान में पैरालाइसिस पीड़ित है। मुन्नी देवी का कहना है कि वह वर्ष 2013 से विधवा पेंशन ले रही है, लेकिन 2023 से उसको पेंशन नहीं मिली तो वह गांव में पंचायत घर पर पंचायत सहायक से जानकारी लेने गई। तो पता चला कि सचिव के पास आई पेंशन सत्यापन लिस्ट में उसको मृतक घोषित कर दिया गया। जिससे उसने अपने आपको जब जीवित बताया तो ब्लाक के अधिकारी भी चौंक गए। ब्लाक अधिकारी व सचिव अंदरखान...