मधुबनी, मई 17 -- झंझारपुर। कमला बलान नदी के तटबंध से सटे पानी में मिले जिंदा बम के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने स्वयं के आवेदन पर इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज की गई है। घटना के बाद से लोग अब तक दहशत में है। कई ग्रामीणों ने कहा कि यह तो संयोग था की भैंस पानी में गई और उसके खुर के दबाव में बम फट गया। अन्यथा कोई बड़ी घटना हो सकती थी। चार बम का एक ही जगह मिलना लोगों को किसी बड़े अपराधिक गिरोह के द्वारा क्षेत्र में प्रवेश करने आशंका है। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह पता लगाना आवश्यक है कि यहां बम कैसे आया। इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल जिस जगह पर बम मिला उसके अगल-बगल में कई खेत पटवार वाली जगह है। जल्द ही बम निरोधक दस्ता की बड़ी टीम को रुद्रपुर थाना क्षेत्र में बुलाई जाएगी और पूरे इलाके की बम निरो...